डीएसी द्वारा रक्षा उपकरण अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी

DAC approves Equipment Acquisition proposals for Defence

प्रश्न-हाल ही में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) के द्वारा रक्षा बलों के लिए कितनी राशि के उपकरण खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी गई?
(a) 5,500 करोड़ रुपये
(b) 6,000 करोड़ रुपये
(c) 5,000 करोड़ रुपये
(d) 6,500 करोड़ रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 जून, 2018 को रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक हुई।
  • बैठक में रक्षा बलों के लिए 5,500 करोड़ रुपये से अधिक के उपकरण खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
  • रक्षा खरीद के क्षेत्र में स्वदेशीकरण और आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को हासिल करने के लिए, डीएसी ने बाई (इंडियन) आईडीडीएम वर्ग के अंतर्गत (वायु सेना के लिए भारतीय) के 12 हाई पॉवर राडार की खरीद को अनुमति दी।
  • ये राडार पैराबोलिक ट्रेजेक्ट्री के बाद हाई स्पीड टारगेट का पता लगाने एवं नजर रखने की क्षमता के साथ लंबी दूरी, मध्यम एवं उच्च उन्नतांश राडार कवर उपलब्ध कराएंगे।
  • प्रौद्योगिकी रूप से उत्कृष्ट इन राडारों में बिना एंटीना के मैकेनिकल रोटेशन के 360 डिग्री स्कैन करने की क्षमता होगी तथा न्यूनतम रख-रखाव आवश्यकता के साथ 24 घंटे इनका परिचालन हो सकेगा।
  • इन उपकरणों की खरीद देश में वायु रक्षा नेटवर्क की समग्र दक्षता को बढ़ाएगी।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179854