मैरीकॉम रीजनल बॉक्सिंग फाउंडेशन

प्रश्न-मैरीकॉम रीजनल बॉक्सिंग फाउंडेशन कहां स्थापित की गई है?
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) नागालैंड
(d) असम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 मार्च, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इम्फाल, मणिपुर में स्थापित मैरीकॉम रीजनल बाक्सिंग फाउंडेशन का उद्घाटन किया।
  • यह अकादमी 3.3 एकड़ क्षेत्र में विस्तारित है।
  • इस अकादमी में फिलहाल 45 युवा मुक्केबाज प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं जिनमें 20 लड़कियां शामिल हैं।
  • इस अकादमी का अन्य नाम मैरीकॉम-साईं बाक्सिंग अकादमी है।
  • यह अकादमी वर्ष 2006 में चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत रजिस्टर्ड और स्थापित की गई थी।
  • इसे एक गैर-लाभकारी संस्था के रूप में स्थापित किया गया था।
  • मणिपुर निवासी मैरीकॉम पांच बार विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी हैं।
  • वर्ष 2012 में आयोजित लंदन ओलंपिक में उन्होंने कांस्य पदक जीता था। ओलंपिक में पदक जीतने वाली वह एकमात्र भारतीय महिला मुक्केबाज हैं।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/sport/other-sports/pm-to-inaugurate-mary-koms-academy-in-presence-of-vijender-sushil/article23045583.ece
http://marykomfoundation.org/mary-koms-academy-renamed-mary-kom-sai-boxing-academy-ministrys-extension-scheme/