मुस्लिम महिलाओं को गैर मुस्लिमों से शादी करने की अनुमति

Tunisia Muslim women are free to marry non-Muslims

प्रश्न-हाल ही में किस देश की सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं को गैर-मुस्लिमों से शादी करने की अनुमति प्रदान की गई?
(a) इथिओपिया
(b) ट्यूनीशिया
(c) यमन
(d) इंडोनेशिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर, 2017 में ट्यूनीशिया की सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं को गैर-मुस्लिमों से शादी करने की अनुमति प्रदान की गई।
  • यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया।
  • अभी तक ट्यूनीशिया में प्रावधान था कि यदि कोई गैर-मुस्लिम व्यक्ति ट्यूनीशिया की मुस्लिम महिला से शादी करना चाहता था तो पहले उसे इस्लाम धर्म स्वीकार करना पड़ता था।
  • राष्ट्रपति बेजी कैड एस्बेसी ने वर्ष 1973 में लागू किए गए कानून को समाप्त कर दिया।
  • अरब देशों में ट्यूनीशिया को महिलाओं के अधिकारों को लेकर सर्वाधिक प्रगतिशील देश माना जाता है।
  • इस देश में 99 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है।

संबंधित तथ्य
http://www.bbc.com/news/world-africa-41278610
https://www.theguardian.com/global-development/2017/sep/04/we-are-an-example-to-the-arab-world-tunisias-radical-marriage-proposals