बीएसएनएल के मोबाइल टॉवर संसाधनों को बीएसएनल की पूर्ण स्वामित्व वाली एक अलग कंपनी में शामिल करने को मंजूरी

cabinet approves hiving off mobile tower assets of Bharat Sanchar Nigam Limited into a separate company, fully owned by BSNL

प्रश्न-देश में स्थापित बीएसएनएल के मोबाइल टॉवरों की संख्या है-
(a) 82,000
(b) 82,000 से अधिक
(c) 66,000
(d) 66,000 से अधिक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत संचार निगम लिमिटेड के मोबाइल टॉवर संसाधनों को बीएसएनएल की पूर्ण स्वामित्व वाली एक अलग कंपनी में सम्मिलित करने हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस मंजूरी से बीएसएनएल एक अलग सहायक कंपनी बनाकर अपनी दूरसंचार टावर और संरचना निर्मित करने हेतु अधिकृत हो गया है।
  • देश में स्थापित लगभग 4,42,000 मोबाइल टावरों में 66,000 से भी अधिक मोबाइल टावर बीएसएनल के शामिल हैं।
  • बीएसएनएल की एक स्वतंत्र, समर्पित टावर कंपनी की केंद्रित पहुंच से बाहरी किराए में वृद्धि होने के साथ ही नई कंपनी के लिए अधिक धन अर्जित होगा।

संबंधित तथ्य
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170700
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67054