तलछठ घाटियों के जानकारी से वंचित क्षेत्रों के सर्वेक्षण को मंजूरी

Cabinet approves survey of Un-appraised Areas of Sedimentary Basins of India

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा भारत की तलछट घाटियों (जिनके विषय में सीमित आंकड़े उपलब्ध हैं) के सर्वेक्षण हेतु 48,243 लाइन किमी. 2 डी सिस्मिक डाटा अधिगृहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई। इस परियोजना के तहत कितने राज्यों में सर्वेक्षण कराया जाएगा?
(a) 20
(b) 22
(c) 24
(d) 26
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2017 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा भारत की तलछट घाटियों (जिनके विषय में सीमित आंकड़े उपलब्ध हैं) के सर्वेक्षण हेतु 48,243 लाइन किमी. 2 डी सिस्मिक डाटा अधिगृहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह परियोजना ऑयल इंडिया लिमिटेड और तेल एवं प्रकृतिक गैस निगम द्वारा कार्यान्वित होगी।
  • उत्तर-पूर्वी राज्यों में सर्वे का कार्य ऑयल इंडिया लिमिटेड संचालित करेगा।
  • शेष क्षेत्र में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम द्वारा सर्वेक्षण किया जाएगा।
  • यह सर्वेक्षण कार्य 24 राज्यों में होगा।
  • पांच वर्षीय अवधि में संपूर्ण परियोजना की कुल अनुमानित लागत राशि 2932.99 करोड़ रुपये है।
  • संपूर्ण परियोजना वर्ष 2019-20 तक पूरी होने की संभावना है।
  • राष्ट्रीय तेल कंपनियां प्रारंभ में धन की आवश्यकता की पूर्ति अपने स्रोतों से कर रही हैं जिसे सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा।
  • हाइड्रो-कार्बन महानिदेशालय इस परियोजना की निगरानी के साथ ही मासिक आधार पर प्रगति की समीक्षा भी कर रहा है।
  • भारत के पास भूमि पर छिछले जल और गहरे जल में 3.14 मिलियन वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तारित 26 तलछट घाटियां हैं।
  • कुल तलछट घाटी क्षेत्र के लगभग 1.502 मिलियन वर्ग किमी. क्षेत्र अर्थात 48 प्रतिशत भाग के विषय में पर्याप्त भू-वैज्ञानिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।

संबंधित तथ्य
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170710
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67074