भारत व मोरक्को के मध्य समझौता

Cabinet approves MoU between India and Morocco on cooperation in the field of health

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत व मोरक्को के बीच किस क्षेत्र में सहयोग पर आधारित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) शिक्षा
(b) स्वास्थ्य
(c) सूचना प्रौद्योगिकी
(d) विद्युत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत व मोरक्को के मध्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग पर आधारित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस समझौता ज्ञापन में सहयोग के निम्नलिखित क्षेत्र शामिल हैं:
  • बच्चों के हृदय रोग और कैंसर सहित असंक्रामक रोग
  • मादक पदार्थ नियमन और औषधि गुणवत्ता नियंत्रण
  • संक्रामक रोग,
  • मातृ, शिशु और नवजात स्वास्थ्य,
  • अच्छी सुविधाओं के आदान-प्रदान हेतु अस्पतालों को तैयार करना,
  • स्वास्थ्य सेवाओं और अस्पतालों के प्रशासन हेतु प्रशिक्षण और प्रबंधन,
  • परस्पर निर्णय के आधार पर सहयोग को कोई अन्य क्षेत्र।
  • समझौता ज्ञापन में शामिल सहयोग के क्षेत्र हेतु विवरण को और अधिक पारदर्शी बनाने तथा इसके कार्यान्वयन की देख-रेख हेतु एक समूह गठित किया जाएगा।

संबंधित तथ्य
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170704
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67061