सैंज जल विद्युत परियोजना

CM inaugurates 100 MW Sainj hydel project

प्रश्न-सैंज जल विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) कर्नाटक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2017 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लु जिला के सैंज (Sainj) में स्थापित सैंज जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण किया।
  • इसकी विद्युत उत्पादन क्षमता 100 मेगावाट (50×50 मेगावाट) है।
  • हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम लिमिटेड की यह पहली परियोजना है, जो पॉवर ग्रिड नेटवर्क पर प्रत्यक्ष रूप से 400 किलोवाट तथा 400 किलोवाट गैस इंसुलेटेड स्विचगियर पर बिजली उत्पादन कर रही है।
  • यह विद्युत उत्पादन पार्वती II तथा III जल विद्युत पावर प्रोजेक्ट की व्यवस्था से उत्तरी क्षेत्र ग्रिड में भेजा जाएगा।
  • यह परियोजना स्वच्छ विकास तंत्र के अंतर्गत पंजीकृत हरित ऊर्जा परियोजना में शामिल है।
  • इस परियोजना से प्रतिवर्ष 80-100 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है।
  • इस परियोजना से प्रभावित परिवारों को नीति के अनुरूप प्रतिमाह 100 यूनिट निःशुल्क बिजली दी जाएगी।

संबंधित तथ्य
http://www.himachalpr.gov.in/OneNews.aspx?Language=1&ID=10675
http://www.tribuneindia.com/news/himachal/cm-opens-100-mw-sainj-project/465998.html

http://timesofindia.indiatimes.com/city/chandigarh/cm-launches-100mw-sainj-power-project/articleshow/60486927.cms
http://www.divyahimachal.com/2017/09/cm-inaugurates-100-mw-sainj-hydel-project/