मुथूट माइक्रोफाइनेंस के साथ समझौता

प्रश्न-8 नवंबर, 2019 को सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को ऋण प्रदान करने हेतु मुथूट माइक्रोफाइनेंस के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) इंडियन बैंक
(c) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(d) भारतीय स्टेट बैंक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 नवंबर, 2019 को सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की सेवा के लिए गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी मुथूट माइक्रोफाइनेंस के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौता-ज्ञापन के तहत बैंक और गैर-बैकिंग वित्तीय कंपनी दोनों मिलकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को ऋण प्रदान करेंगे।
  • इंडियन बैंक के महाप्रबंधक-एमएसएमई सुधाकर राव ने बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ पद्मजा चंदुरू की उपस्थिति में मुथूट माइक्रोफाइनेंस उप-मुख्य वित्त अधिकारी प्रवीण टी.के साथ दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/indian-bank-muthoot-microfin-sign-mou-119110801071_1.html
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/indian-bank-muthoot-microfin-sign-mou/article29923841.ece