मीका मिसाइल का सफल परीक्षण

MICA Missile Firing by 'TIGER' Squadron of IAF

प्रश्न-हाल ही में भारतीय वायु सेना द्वारा ‘मीका’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। यह मिसाइल मार करती है-
(a) सतह से हवा में
(b) हवा से हवा में
(c) हवा से सतह में
(d) सतह से सतह में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 सितंबर, 2016 को रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय वायु सेना के प्रथम स्क्वाड्रन ‘टाइगर्स’ ने एक युद्धाभ्यास के दौरान हवा से हवा में दृष्टि के दायरे से परे लंबी दूरी तक मार करने वाली ‘मीका मिसाइल’ का सफल परीक्षण किया।
  • भारतीय वायु सेना के उन्नत लड़ाकू विमान मिराज-2000 से इस मिसाइल का परीक्षण किया गया।
  • इसके साथ ही भारतीय वायु सेना विश्व की उन चुनिंदा वायु सेनाओं में शामिल हो गई जिनके पास दृष्टि के दायरे से परे लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल क्षमता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55319
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151085
http://www.airforce-technology.com/news/newsiaf-test-fires-mica-multi-mission-air-to-air-missile-5015150