परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस

International Day for the Total Elimination of Nuclear Weapons

प्रश्न-‘परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 24 सितंबर
(b) 26 सितंबर
(c) 23 सितंबर
(d) 28 सितंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 सितंबर, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (International Day for The Total Elimination of Nuclear Weapons) मनाया गया।
  • यह दिवस उच्च प्राथमिकता के रूप में वैश्विक परमाणु निशस्त्रीकरण हेतु अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि के लिए विश्व समुदाय को एक अवसर प्रदान करता है।
  • संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) के अनुसार, वर्तमान में विश्व में लगभग 15,000 परमाणु हथियार हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/nuclearweaponelimination/
http://www.unfoldzero.org/?p=action_sep26
http://www.unis.unvienna.org/unis/en/pressrels/2016/unissgsm783.html