‘मिशन परिवार विकास’ कार्यक्रम

Health Ministry to launch “Mission Parivar Vikas” in 145 High Focus districts for improved family planning services

प्रश्न-‘मिशन परिवार विकास’ कार्यक्रम 7 राज्यों के 145 जिलों में एक साथ शुरू किया जाएगा। उपर्युक्त प्रश्न में कौन-सा राज्य इस मिशन में शामिल नहीं है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) बिहार
(d) असम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 सितंबर, 2016 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा देश के सबसे अधिक जन्मदर वाले 145 जिलों हेतु शीघ्र ही ‘मिशन परिवार विकास’ कार्यक्रम शुरू करने को फैसला किया गया।
  • इस मिशन का उद्देश्य-उच्च गुणवत्ता वाले परिवार कल्याण उपाय के विकल्पों तक पहुंच स्थापित करने में तीव्रता लाना है, जो सूचना, विश्वसनीय सेवाओं और आपूर्ति पर आधारित है।
  • यह 145 जिले सात राज्यों-उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और असम में स्थित हैं, जहां पर यह मिशन प्रारंभ किया जाएगा।
  • लक्षित 145 जिलों की पहचान कुल जन्म दर, सेवाओं की उपलब्धता और बंध्याकरण गतिविधियों के आधार पर की गयी है।
  • हालिया आंकड़ों के अनुसार इन 145 जिलों में कुल प्रजनन दर (Total Fertility Rate) 3.0 से अधिक या बराबर है जिसे इस मिशन के तहत वर्ष 2025 तक घटाकर 2.1 के स्तर पर लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • इन 145 जिलों में देश की 28 प्रतिशत आबादी (लगभग 33 करोड़) रहती है।
  • सात राज्यों में स्थित इन 145 जिलों में मातृत्व मृत्युदर लगभग 25-30 प्रतिशत और शिशु मृत्युदर 50 प्रतिशत है।
  • उल्लेखनीय है कि इस मिशन का मुख्य रणनीति फोकस सुनिश्चित सेवाओं को उपलब्ध कराना, नई प्रोत्साहन योजनाओं, सेवा प्रदाताओं के क्षमता निर्माण, कारगर माहौल बनाने, निगरानी और कार्यान्वयन के माध्यम से गर्भ निरोधकों तक पहुंच में सुधार करना है।
  • ध्यातव्य है कि यह मिशन सभी 145 जिलों में एक साथ प्रारंभ होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55302
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151049
http://timesofindia.indiatimes.com/city/guwahati/Centre-to-launch-new-family-planning-drive-in-state-soon/articleshow/54507239.cms
http://www.thehindu.com/news/national/kerala/mission-on-family-planning-to-focus-on-145-backward-districts/article9143904.ece