बाल कैंसर जागरूकता पर प्रदर्शनी का आयोजन

Exhibition at Taj Mahal for children with cancer

प्रश्न-25-27 सितंबर, 2016 तक पहली बार किस शहर में बाल कैंसर पर जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है?
(a) आगरा
(b) लखनऊ
(c) कानपुर
(d) नोयडा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25-27 सितंबर, 2016 तक पहली बार आगरा में स्थित प्रतिष्ठित ताजमहल में बाल कैंसर जागरूकता पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
  • इस प्रदर्शनी का आयोजन कैनकिड्स-किड्सकैन बाल कैंसर के परिवर्तन हेतु राष्ट्रीय सामाजिक संस्था, जो कि एक गैर-लाभकारी संगठन है, द्वारा किया जा रहा है।
  • प्रदर्शनी में ‘चलो चलें ताज’ कार्यक्रम के तहत लगभग 1500 कैंसर से प्रभावित बच्चों, कैंसर से जीवित बचे बच्चे और उनके परिवार को ताजमहल का दौरा करने हेतु शामिल किया गया है।
  • इस अभियान को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भी समर्थन प्राप्त है।
  • अन्य कार्यक्रमों के तहत प्रदर्शनी में बाल कैंसर के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक समारोह का आयोजन तथा एक गीत का प्रदर्शन किया गया।
  • इसके साथ ही अभियान के समर्थन में विश्व की महत्वपूर्ण शख्सियतों और जानी-मानी हस्तियों के विभिन्न संदेशों को समारोह में दिखाया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ptinews.com/news/7908986_Exhibition-at-Taj-Mahal-for-children-with-cancer.html
http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/childhood-cancer-awareness-exhibition-begins-in-taj-mahal-complex-3050352/
http://www.aninews.in/newsdetail-MTA/MjgxMDgy/childhood-cancer-awareness-exhibition-kicks-off-at-taj-mahal-complex.html
http://www.patrika.com/news/agra/first-time-exhibition-will-be-held-at-the-taj-mahal-1405575/