मार्क जुकरबर्ग

Mark Zuckerberg and Priscilla Chan Pledge $3 Billion to Fighting Disease

प्रश्न-अभी हाल ही में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान द्वारा विश्व में रोगों की रोकथाम एवं शोध कार्यो हेतु आगामी एक दशक में कितनी धनराशि निवेश करने की घोषणा की गयी है?
(a) 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 सितंबर, 2016 को फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान द्वारा विश्व में रोगों की रोकथाम और शोध कार्यों हेतु आगामी एक दशक में 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 20 हजार करोड़ रुपये) निवेश करने की घोषणा की गई।
  • यह घोषणा यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गयी।
  • इस मिशन की शुरुआत सैन फ्रांसिस्को में स्थित शोध केंद्र चान जुकरबर्ग बायोहब में 600 मिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश के साथ की गयी।
  • इस शोध केंद्र की तीन विश्वविद्यालयों स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, यूसी बर्कले विश्वविद्यालय और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के साथ संयुक्त साझेदारी है।
  • प्रिसिला चान के अनुसार इस पहल से बच्चों में सभी रोगों से बचाव हेतु बेहतर प्रबंधन स्थापित किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.usatoday.com/story/tech/news/2016/09/21/mark-zuckerberg-priscilla-chan-chan-zuckerberg-initiative/90790572/
http://www.nytimes.com/2016/09/22/technology/mark-zuckerberg-priscilla-chan-3-billion-pledge-fight-disease.html?_r=0
http://www.usnews.com/news/business/articles/2016-09-21/the-zuckerbergs-have-a-new-charitable-goal-end-all-disease
http://www.amarujala.com/world/america/mark-zuckerberg-and-his-wife-will-invest-3-billion-into-curing-diseases