हिन्दुस्तान डायमंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को बंद करने की स्वीकृति

Winding up of Hindustan Diamond Company Private Limited

प्रश्न-अभी हाल ही में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा हिन्दुस्तान डायमंड कपंनी प्राइवेट लिमिटेड (HDCPL) को बंद करने की प्रक्रियाओं को प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस कंपनी की स्थापना किस वर्ष हुई थी।
(a) 1975
(b) 1976
(c) 1917
(d) 1978
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 21 सितंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा हिन्दुस्तान डायमंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (HDCPL) को बंद करने की प्रक्रियाओं को प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गयी।
  • यह कंपनी भारत सरकार और डीबीयर्स सेनटेनरी मॉरिशस लिमिटेड (DBCML) की साझा उद्यम थी।
  • हिन्दुस्तान डायमंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना कंपनी अधिनियम 1956 के तहत वर्ष 1978 में हुई थी।
  • इस कंपनी के गठन का उद्देश्य भारत में हीरा प्रसंस्करण उद्योग हेतु हीरे की आपूर्ति करना था।
  • उल्लेखनीय है कि डीबीयर्स हीरा प्रसंस्करण उद्योग जगत की विश्व की बहुत बड़ी कंपनी है।
  • एचडीसीपीएल के बंद होने से भारतीय व्यापारियों की हीरे की आपूर्ति बाधित नहीं होगी क्योंकि सरकार ने मुंबई में भारत डायमंड बोअर्स (Bourse) में स्पेसल नोटीफाइड जोन बनाया है जहां से हीरे की आपूर्ति होती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=150957
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55298
http://www.univarta.com/govt-approval-shutdown-of-hindustan-diamond-company-private-ltd/india/topnews/630340.html
http://www.jansatta.com/business/cabinet-okays-winding-up-of-hindustan-diamond/147313/