इसरो द्वारा दो अलग-अलग कक्षाओं में 8 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण

PSLV-C35 Successfully Launches Eight Satellites into Two Different Orbits in a Single Flight

प्रश्न-26 सितंबर, 2016 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने धुव्रीय प्रक्षेपणयान पीएसएलवी-सी 35 से दो अलग-अलग कक्षाओं में 8 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया। इन उपग्रहों में किन-किन देशों के उपग्रह भी शामिल थे?
(a) अमेरिका, अल्जीरिया तथा सिंगापुर
(b) अमेरिका, अजरबैजान, कनाडा
(c) अल्जीरिया, अमेरिका तथा कनाडा
(d) अमेरिका, मैक्सिको तथा सिंगापुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 सितंबर, 2016 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ध्रुवीय प्रक्षेपणयान पीएसएलवी-सी 35 से दो अलग-अलग कक्षाओं में 8 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया।
  • यह पीएसएलवी का पहला मिशन है जिसके तहत उपग्रहों को दो अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित किया गया।
  • महासागर और मौसम के अध्ययन के लिए तैयार किये गये ‘स्कैटसैट-1’ (SCATSAT-1) (371 किग्रा. वजनी) और अन्य 7 उपग्रहों का प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार, श्रीहरिकोटा से सुबह 9.12 पर किया गया।
  • यह ध्रुवीय प्रक्षेपणयान का लगातार 36 वां सफल मिशन था जबकि यह पीएसएलवी की 37 वीं उड़ान थी।
  • सभी 8 उपग्रहों का कुल वजन 675 किग्रा. है।
  • प्रक्षेपण यान ने 724 किमी. दूरी 16 मिनट 56 सेकंड में तय कर ध्रुवीय सूर्य समकालीन कक्षा (Polar Sun Synchronous Orbit) को प्राप्त किया जो भूमध्य रेखा के 98.1 डिग्री के कोण पर है।
  • इसके 37 सेकंड बाद प्राथमिक उपग्रह स्कैट सैट-1 पीएसएलवी चौथे चरण से अलग हो गया।
  • अलग होने के बाद स्कैटसैट-1 उपग्रह के दो सौर सारणियां अपने आप कार्य करने लगे।
  • जिसका नियंत्रण बंगलुरू स्थित इसरो के ‘टेलीमेट्री, ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क’ (ISTRAC) ने संभाल लिया।
  • स्कैटसैट-1 उपग्रह द्वारा भेजे गये डेटा हवा वेक्टर उत्पादों (Wind Vector Products) के सृजन के माध्यम के साथ-साथ चक्रवात का पता लगाने और ट्रैकिंग के साथ लोगों को मौसम की भविष्यवाणी सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद करेंगे।
  • 7 अन्य उपग्रहों में 2 भारतीय विश्वविद्यालयों के उपग्रह ‘प्रथम’ (PRATHAM) तथा पीसैट’ (PISAT) शामिल हैं जिनका वजन क्रमशः 10 किग्रा. तथा 5.25 किग्रा. है।
  • 5 अन्य बचे हुए उपग्रह विदेशी ग्राहकों के थे।
  • जिनमें अल्जीरिया के 3 (अलसैट 1B, अलसैट 2B और अलसैट-1N) कनाडा का 1 (एनएलएस-19) और अमेरिका का 1 (पाथफाइंडर-1) शामिल है।
  • इस सफल प्रक्षेपण के साथ ही भारत ने पीएसएलवी प्रक्षेपणयान की मदद से अब तक 121 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया जिसमें 42 भारतीय तथा 79 विदेशी उपग्रह है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55343
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55342
http://www.isro.gov.in/update/26-sep-2016/pslv-c35-successfully-launches-eight-satellites-two-different-orbits-single
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151114