मास्टरकार्ड का भारत में पहला नवाचार प्रयोगशाला

mastercard sets up innovation lab in india

प्रश्न-हाल ही में मास्टरकार्ड ने भारत में अपना पहला नवाचार प्रयोगशाला (Innovation Lab) कहां स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) बंगलुरू
(b) नई दिल्ली
(c) पुणे
(d) गुरुग्राम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 अक्टूबर, 2017 को अमेरिकी वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी मास्टरकार्ड ने पुणे में अपना पहला नवाचार प्रयोगशाला स्थापित किया।
  • यह मास्टरकार्ड का विश्व में नौवां और सिंगापुर के बाद एशिया प्रशांत क्षेत्र में दूसरी नवाचार प्रयोगशाला (Innovation lab) है।
  • वर्तमान समय में मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा हैं।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/mastercard-innovation-lab-to-focus-on-growing-digital-economy/article9898318.ece
https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/security-tech/technology/mastercard-sets-up-innovation-lab-in-india/articleshow/61021587.cms
https://www.perfios.com/index.php/2017/10/14/mastercard-sets-up-innovation-lab-in-india/
https://www.indianweb2.com/2017/10/13/mastercard-sets-first-innovation-lab-india-work-alongside-local-fintech-industry/