महानदी पर बंदरगाह की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी

प्रश्न-हाल ही में ओडिशा सरकार द्वारा किस जिले में महानदी नदी पर नदी बंदरगाह की स्थापना से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) केंद्रपाड़ा
(b) नुआपाड़ा
(c) नबरंगपुर
(d) सुंदरगढ़
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 जुलाई, 2018 को ओडिशा सरकार द्वारा केंद्रपाड़ा जिले में महानदी नदी पर एक नदी बंदरगाह की स्थापना से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह मंजूरी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय निकासी (निर्गम) प्राधिकरण (HLCA – High Level Clearance Authority) की बैठक में प्रदान की गई।
  • यह नदी बंदरगाह सार्वजनिक – निजी साझेदारी (PPP) के तहत ‘‘बूस्ट’’ (BOOST – Build, own, operate, share and Transfer)के आधार पर निर्मित किया जाएगा।
  • यह परियोजना केंद्रपाड़ा जिले के महाकालपाड़ा ब्लॉक में स्थित अखदासली (Akhadasali) गांव में विकसित की जाएगी।
  • प्रस्ताव के तहत यह नदी बंदरगाह दो चरणों में विकसित किया जाएगा।
  • प्रथम चरण में प्रति वर्ष 18.43 मिलियन टन कार्गो के परिवहन हेतु दो बर्थ स्थापित किए जाएंगे।
  • इन दो बर्थों की स्थापना पर व्यय की अनुमानित लागत राशि 2110 करोड़ रुपये हैं।
  • प्रारंभिक चरण में इस नदी बंदरगाह के विकास हेतु 175 हेक्टेयर भूमि (अनुमानित) की आवश्यकता होगी।
  • प्रस्तावित नदी बंदरगाह को कार्गो के परिवहन हेतु हरिदासपुर-पारादीप रेलवे लाइन और राष्ट्रीय राजमार्ग-53 से जोड़ा जाएगा।

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/city/bhubaneswar/odisha-govt-to-set-up-riverine-port-on-river-mahanadi/articleshow/65180151.cms
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/odisha-to-set-up-riverine-port-on-mahanadi-river-118072800740_1.html