महात्मा गांधी के संग्रहित कार्यों के इलैक्ट्रोनिक संस्करण का शुभारंभ

Collected Works of Mahatma Gandhi launched the electronic version

प्रश्न-हाल ही में वित्त, कॉरपोरेट मामले और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरूण जेटली ने किस महान नेता के संग्रहित कार्यों के इलैक्ट्रोनिक संस्करण का शुभारंभ किया?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) पं. मदन मोहन मालवीय
(c) पं. दीन दयाल उपाध्याय
(d) महात्मा गांधी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 सितंबर, 2015 को वित्त, कॉरपोरेट मामले और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने महात्मा गांधी के संग्रहित कार्यों के इलैक्ट्रोनिक संस्करण का शुभारंभ किया।
  • गौरतलब है कि महात्मा गांधी के संग्रहित कार्यों के डिजिटल संस्करण, अमूल्य राष्ट्रीय विरासत के संरक्षण और मानवता के प्रसार में सहायक होगा।
  • इस संस्करण को प्रामाणिक गांधीवाद के व्यापक संग्रह-गांधी विरासत पोर्टल पर भी अपलोड किया गया है।
  • इस अवसर पर श्री जेटली ने यह घोषणा की कि संपूर्ण गांधी वांड्गमय के इस स्मारक संस्करण के हिंदी संस्करण का जल्द ही डिजिटलीकरण किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित महात्मा गांधी के संग्रहित कार्य (CWMG) वर्ष 1884 से 30 जनवरी, 1948 तक गांधीजी द्वारा हर दिन बोली और लिखी गई बातों का स्मारक दस्तावेज है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39808
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=126696
http://www.thehindubusinessline.com/news/jaitley-launches-eversion-of-mahatma-gandhis-works/article7629166.ece
http://indiatoday.intoday.in/story/what-is-the-collected-works-of-mahatma-gandhi/1/467946.html