आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल राइफल/पिस्टल-2015

ISSF World Cup Final rifle / pistol -2015

प्रश्न-आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल राइफल/पिस्टल-2015 में किस देश ने में सर्वाधिक पदक जीता है?
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) चीन
(d) जर्मनी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खेल महासंघ (आईएसएफएफ) द्वारा आयोजित विश्व कप फाइनल राइफल/पिस्टल-2015 का आयोजन 1-7 सितंबर, 2015 के मध्य म्यूनिख, जर्मनी में किया गया।
  • इससे पूर्व आईएसएसएफ विश्व कप-2015 के चार चरणों का आयोजन क्रमशः चांगवान (कोरिया), फोर्ट बेनिंग (अमेरिका), म्यूनिख (जर्मनी) व गबाला (अजरबैजान) में किया गया था।
  • इस प्रतियोगिता में शीर्ष पांच पदक विजेता देशों का विवरण निम्नवत है-
क्रमांकदेशस्वर्णरजतकांस्यकुल
1चीन3126
2अमेरिका22
3रुस1225
4जर्मनी112
5सर्बिया123
  • भारत ने एक रजत पदक जीतकर तालिका में 8वां स्थान प्राप्त किया।
  • उल्लेखनीय है कि महिला वर्ग के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा भारत की अपूर्वी चंदेला ने एकमात्र रजत पदक जीता, जबकि इस स्पर्धा का स्वर्ण व कांस्य पदक क्रमशः इलाही अहमदी (इरान) व एंड्रिया अर्सोविक (सर्बिया) ने जीता।
  • 50 मीटर राइफल 3 पोजीसन के पुरुष वर्ग का स्वर्ण पदक मैथ्यू इमोंस (अमेरिका) जबकि महिला वर्ग का स्वर्ण पदक सेलिना श्वानट्नर (जर्मनी) ने जीता।
  • उल्लेखनीय है प्रत्येक वर्ष चार स्तरों में आयोजित होने वाले आइएसएसएफ विश्व कप में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति को ही फाइनल में शामिल किया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.issf-sports.org/competitions.ashx
http://www.issf-sports.org/media/calendar/2015/1697/completeresult/WCF%20RP%20GER%202015%20Results%20Book.pd
http://www.thenrai.in/news_events_details.aspx