M2M रसियन ओपन-2015

M2M Russian Open-2015

प्रश्न-M2M रसियन ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 3-6 सितंबर, 2015 का खिताब किसने जीता?
(a) डेविड हार्से
(b) ली स्लेटरी
(c) जेम्स हेथ
(d) स्टेनिसलाओ गोया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • M2M रसियन ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 3-6 सितंबर, 2015 के मध्य मॉस्को, रूस में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता का खिताब इंग्लैंड के गोल्फर ली स्लेटरी (Lee Slattery) ने जीता।
  • जबकि दूसरा व तीसरा स्थान क्रमशः स्टेनिसलाओ गोया (अर्जेंटीना) व डेविड हार्से (इग्लैंड) ने प्राप्त किया।
  • उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में भारत के ज्योति रंधावा ने 42वॉ स्थान प्राप्त किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.europeantour.com/europeantour/season=2015/tournamentid=2015068/news/newsid=269923.html#v2hKIZmKkh6wiMJO.97
http://www.europeantour.com/europeantour/season=2015/tournamentid=2015068/leaderboard/index.html?showLeaderboard=Y#wjAKZgihG9SJPQ3S.97
http://www.dailymail.co.uk/sport/golf/article-3223838/Lee-Slattery-edges-two-shot-lead-round-M2M-Russian-Open-following-rain-soaked-day-Moscow.html