जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के प्रमुखों का तीसरा सम्मेलन-2015

G20 finance ministers and central bank chiefs of the Third Conference of the -2015

प्रश्न-हाल ही में जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंको के प्रमुखों का तीसरा सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) ब्रिस्बेन,ऑस्ट्रेलिया
(b) अंकारा,तुर्की
(c) लंदन,ब्रिटेन
(d) न्यूयार्क,अमेरिका
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4-5 सितंबर, 2015 को जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के प्रमुखों का तीसरे सम्मेलन (The Third G.20 Finance Ministers and Central Bank Governors Meeting) का आयोजन अंकारा, तुर्की में किया गया।
  • इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व वित्त मंत्री अरुण जेटली एवं रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. रघुराम राजन ने भाग लिया।
  • इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य अन्य मुद्दों के साथ-साथ मौजूदा वैश्विक आर्थिक बदलावों, विकास परिदृश्यों, निवेश और आधारभूत सुविधाओं अंतराष्ट्रीय कर से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करना था।
  • इसके अलावा अरूण जेटली एवं श्रम राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने ‘वित्त एवं श्रम मंत्री’ की संयुक्त बैठक में भाग लिया।
  • जी-20 देशों के वित्त एवं श्रम मंत्रियों की संयुक्त बैठक में रोजगार और विकास, असमानता, समल घरेलू उत्पाद में श्रमिकों की आय के गिरते अनुपात, युवाओं की बेरोजगारी और कुशल श्रमिकों की मुद्दे पर चर्चा की गई।
  • ध्यातव्य है कि वहां 4 सितंबर को वित्त मंत्री ‘ब्रिक्स कंटिजेंट रिजर्व अरेंजमेंट’ की प्रथम बैठक में भी सम्मिलित हुए।
  • ब्रिक्स कंटिन्जेंट रिजर्व अरेंजमेंट के लिए 100 अरब अमरीकी डॉलर की कुल धनराशि का प्रावधान किया गया है, जिसका इस्तेमाल अनिश्चित पूंजी प्रवाहों के समय किया जा सकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://g20.org/wp-content/uploads/2015/06/Fact-Sheet-G20-Turkey-2015_.pdf
https://g20.org/the-third-g20-finance-ministers-and-central-bank-governors-meeting-under-the-turkish-presidency-concluded-in-ankara/
https://g20.org/wp-content/uploads/2015/09/September-FMCBG-Communique.pdf
http://www.cbr.ru/eng/press/pr.aspx?file=04092015_185039eng2015-09-04T18_46_05.htm
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39748