मनिका, मीराबाई द्वारा आईओएस स्पोर्ट्स से करार

प्रश्न-विगत दो दशक में विश्व भारोत्तोलन चैपिंयनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है?
(a) कर्णम मल्लेश्वरी
(b) रेनू बाला चानू
(c) मीराबाई चानू
(d) संजीता चानू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 मई, 2018 को राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा और भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने खेल प्रबंधन फर्म आईओएस के साथ बहु-वर्षीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
  • इस अनुबंध के तहत आईओएस अब उनके विज्ञापनों, ब्रांड प्रोफाइल, पेटेंट, लाइसेंसिंग और डिजिटल अधिकारों, तस्वीरों और सोशल मीडिया पर उपस्थिति का प्रबंधन करेगी।
  • इससे पूर्व एम.सी. मैरीकॉम, बिजेंदर सिंह और साइना नेहवाल भी आईओएस के साथ अनुबंध कर चुके हैं।
  • मनिका बत्रा ने गोल्ड कोस्ट में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में महिला एकल स्वर्ण सहित चार पदक जीते थे।
  • मीराबाई चानू विगत दो दशक में विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
  • ज्ञातव्य है कि मीराबाई ने आनाहिम में आयोजित विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप, 2017 में स्वर्ण पदक जीता था।

संबंधित लिंक
http://www.uniindia.com/~/commonwealth-stars-manika-mirabai-sign-with-ios/Sports/news/1238337.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/manika-mirabai-sign-up-with-ios-sports-118052200340_1.html