ब्रह्मोस मिसाइल का सफल

प्रश्न-21 मई, 2018 को ओडिशा तट के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। यह परीक्षण किया गया-
(a) इसकी सेवा अवधि बढ़ाने के लिए
(b) इसकी सेवा अवधि घटाने के लिए
(c) इसकी सेवा अवधि समाप्त करने के लिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई, 2018 को ओडिशा तट के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया।
  • यह परीक्षण इसकी सेवा अवधि बढ़ाने के लिए किया गया।
  • परीक्षण के साथ यह मिसाइल निर्धारित मार्ग पर चला और इसके उपकरणों ने संपूर्णता के साथ कार्य किया।
  • विश्व की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ की मारक क्षमता 450 किमी. है।
  • यह मिसाइल 2.5 से 3.0 मैक की गति से वार करने में सक्षम है।
  • इसे जमीन, हवा तथा युद्धपोत सभी स्थानों से छोड़ा जा सकता है।
  • इसका विकास भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और रूस के एनपीओ मशीनोस्ट्रोनिया (NPO Mashinostro yeniya) के संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस एयरोस्पेस (BrahMos Aerospace) द्वारा किया गया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179444