5वां भारत-सीएलएमवी व्यवसाय सम्मेलन, 2018

प्रश्न-21-22 मई, 2018 के मध्य ‘5वां भारत-सीएलएमवी व्यवसाय सम्मेलन’ कहां आयोजित हुआ?
(a) नोम पेन्ह
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) बैंकॉक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21-22 मई, 2018 के मध्य ‘5वां भारत सीएलएमवी व्यवसाय सम्मेलन’ (5th India CLMV Bussiness Conclave) नोम पेन्ह, कंबोडिया में आयोजित हुआ।
  • भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कंबोडिया के वाणिज्य मंत्रालय के साथ मिलकर इस सम्मेलन का आयोजन किया।
  • इस कार्यक्रम में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) संस्थागत साझेदार है।
  • इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कंबोडिया के उप-प्रधानमंत्री ने की।
  • इसमें भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
  • इस अवसर पर कंबोडिया, म्यांमार, वियतनाम और लाओ पीडीआर या लाओस के वाणिज्य और व्यापार मंत्री भी उपस्थित थे।
  • भारत, कंबोडिया, म्यांमार, वियतनाम और लाओस के लगभग 400 मंत्रिस्तरीय और व्यावसायिक प्रतिनिधि उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।
  • इस कार्यक्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु के साथ भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष डॉ. नौशाद फोर्ब्स के नेतृत्व में व्यावसायिक प्रतिनिधि और अन्य जाने-माने व्यावसायी तथा भारतीय उद्योगों के प्रमुखों ने भी हिस्सा लिया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179525