दक्षिण एशियाई अध्ययन संस्थान के नए निदेशक

प्रश्न-हाल ही में कौन नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के थिंक टैंक ‘‘दक्षिण एशियाई अध्ययन संस्थान’’ के नए निदेशक बने?
(a) टी.एस. तिरूमूर्ति
(b) निरूपमा राव
(c) एस. जयशंकर
(d) सी. राजा मोहन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई, 2018 को प्रसिद्ध भारतीय अकादमिक और विदेश नीति विश्लेषक सी. राजा मोहन ने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के थिंक टैंक ‘‘दक्षिण एशियाई अध्ययन संस्थान’’ (Institute of South Asian Studies: ISAS) के नए निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
  • इससे पूर्व वह वर्ष 2012 से संस्थान के विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में कार्यरत रहे।
  • ज्ञातव्य है कि दक्षिण एशियाई अध्ययन संस्थान की स्थापना नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के एक स्वायत्त शोध संस्थान के रूप में की गई थी।

संबंधित लिंक
https://www.financialexpress.com/india-news/c-raja-mohan-top-indian-academic-joins-singapore-think-tank-institute-of-south-asian-studies/1172613/