मधुमेह नियंत्रण में एल्ब्यूमिन नामक प्रोटीन सहायक

प्रश्न-हाल ही में पुणे स्थित राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला के वैज्ञानिकों ने निम्न में किस बीमारी के परीक्षण में एल्ब्यूमिन (Albumin) की मात्रा को उपयोगी पाया है?
(a) मधुमेह (Diabetes)
(b) ट्यूमर
(c) कैंसर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 जनवरी, 2018 को पुणे स्थित राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (National Chemical laboratory) द्वारा प्रकाशित एक नये अध्ययन के अनुसार, रक्त में उपस्थित एल्ब्यूमिन नामक प्रोटीन की सहायता से मधुमेह की पहचान की जा सकती है।
  • इस प्रकार रक्त में ग्लूकोज से संबंधित एल्ब्यूमिन और एल्ब्यूमिन की मात्रा मधुमेह के प्रबन्ध व उचित निदान परीक्षण में सहायक हो सकता है।
  • ध्याव्य है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) मधुमेह के निदान हेतु रक्त में ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन के स्तर के परीक्षण की सिफारिश करता है।
  • ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन, हीमोग्लोबिन का एक प्रकार है, जिसमें ग्लूकोज सहसंयोजक बॉण्ड के द्वारा हीमोग्लोबिन से जुड़ा रहता है।

लेखक-सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ncl-india.org/files/DisplayResource.aspx?ResourceId=2b6f2ca8-8e70-4c2d-941f-42db6856a104&OriginalFileName=frd90.pdf