मत्स्य, अंडा एवं दुग्धोत्पादन के आंकड़े जारी

Production of fish, eggs and milk in the country

प्रश्न-वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 (अनंतिम) में भारत में मत्स्योत्पादन (Fish Production) äमशः रहा है-
(a) 12590.29 हजार टन एवं 13,340.85 हजार टन
(b) 8560.80 हजार टन एवं 9,656.65 हजारटन
(c) 7678.80 हजार टन एवं 8556.45 हजार टन
(d) 6648.60 हजार टन एवं 7580.65 हजार टन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 दिसंबर, 2019 को पशुपालन मंत्रालय द्वारा पिछले पांच वर्ष 2014-15 एवं 2018-19 (अनं.) के मत्स्य, अंडा एवं दुग्धोत्पादन के आंकड़े जारी किए।
  • मत्स्योत्पादन और दुध्योत्पादन पिछले पांच वर्षों के दौरान क्रमशः 6.86 प्रतिशत और 6.41 प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि दर के साथ बढ़ रहा है।
  • यह वृद्धि विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं (CSS) केंद्रीय क्षेत्र योजनाओं (CS) का सुपरिणाम है।
  • मत्स्योत्पादन (Fish Production)
  • वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 (अनंतिम) में भारत में मत्स्योत्पादन क्रमशः 12590.29 हजार टन एवं 13340.85 हजार टन है। दुग्धोत्पादन (Milk Production)
  • वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में गाय के दूध का उत्पादन क्रमशः 83633.57 हजार टन एवं 89833.59 हजार टन है।
  • वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में भैंस के दूध का उत्पादन क्रमशः 86261.68 हजार टन एवं 91817.14 ह. टन है।
  • अंडा उत्पादन
  • वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में देश में अंडा उत्पादन क्रमशः 952169.98 लाख एवं 1033176.31 लाख है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=195542
https://www.newsbharati.com/Encyc/2019/12/6/Dairy-sector-in-Rajya-Sabha.html