पार्किंग हेतु फास्टैग उपयोग के लिए पायलट परियोजना

Govt starts pilot project for using FASTag at Hyderabad airport for parking

प्रश्न-9 दिसंबर, 2019 को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पार्किंग हेतु ‘फास्टैग’ का उपयोग करने के लिए एक पायलट परियोजना की शुरुआत किस हवाई अड्डे पर की?
(a) हैदराबाद हवाई अड्डा
(b) दिल्ली हवाई अड्डा
(c) अमृतसर हवाई अड्डा
(d) तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 दिसंबर, 2019 को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पार्किंग हेतु ‘फास्टैग’ का उपयोग करने हेतु एक पायलट परियोजना की शुरुआत हैदराबाद हवाई अड्डे पर की गई।
  • दो चरणों में शुरू की गई इस परियोजना का पहला चरण यद्यपि एक नियंत्रित पायलट परीक्षण है, जिसके तहत केवल आईसीआईसीआई टैगों का ही उपयोग किया जाएगा।
  • दूसरे चरण में सभी अन्य बैंकों द्वारा जारी किए गए टैग कवर किए जाएंगे।
  • इसकी परिकल्पना ‘फास्टैग 2.0’ के रूप में की गई है।
  • फास्टैग 2.0 के तहत पार्किंग भुगतान और ईंधन भुगतान आदि को कवर किया गया है।
  • हैदराबाद हवाई अड्डे पर परियोजना के सफल होने के बाद यह परियोजना दिल्ली हवाई अड्डे पर शुरू की जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/newsite/erelease.aspx
https://www.businessinsider.in/business/news/govt-starts-pilot-project-for-using-fastag-at-hyderabad-airport-for-parking/articleshow/72443888.cms