विधवाओं हेतु ऋण पर सब्सिडी देने की योजना

haryana Government has started a scheme to give subsidy on the loans for the widows

प्रश्न-हरियाणा सरकार द्वारा विधवाओं के लिए ऋण पर सब्सिडी देने की योजना शुरू करने की पहल की गई है। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह योजना हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से संचालित की जाएगी।
(b) इस योजनांतर्गत हरियाणा निवासी विधवाएं जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये और आयु 18 से 55 वर्ष है, वे लाभ की पात्र होंगी।
(c) योजना के तहत विधवाओं को 3 लाख रुपये तक के ऋण पर 30 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जिसकी अधिकतम सीमा 50,000 रुपये होगी।
(d) इस योजना के तहत पहले वर्ष 1000 विधवाओं को ऋण प्रदान किया जाएगा।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 दिसंबर, 2019 को हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने जानकारी प्रदान की कि राज्य सरकार द्वारा विधवाओं के लिए ऋण पर सब्सिडी देने की योजना शुरू करने की पहल की गई है।
  • यह योजना हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से संचालित की जाएगी।
  • इस योजनांतर्गत हरियाणा निवासी विधवाएं जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये और आयु 18 से 55 वर्ष है वे लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगी।
  • इस योजना के तहत विधवाओं को 3 लाख रुपये तक के ऋण पर 25 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी जिसकी अधिकतम सीमा 50,000 रुपये होगी।
  • कुल ऋण का 10 प्रतिशत हिस्सा महिला को स्वयं देन होगा तथा शेष राशि बैंकों के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत पहले वर्ष में 1000 विधवाओं को ऋण प्रदान किया जाएगा और हरियाणा सरकार द्वारा 5 करोड़ रुपये की राशि सब्सिडी के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना को बैंकों के माध्यम से लागू किया जाएगा, जिसमें बैंक द्वारा ऋण बिना कुछ गिरवी (कोलाट्रोल सिक्योरिटी) रखे पात्र महिला को प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को ऋण प्रदान करने से पूर्व लघु अवधि का प्रशिक्षण प्रदान किए जाने का प्रावधान है।
  • यह प्रशिक्षण होटल प्रबंधन संस्थान, पंजाब नेशनल बैंक, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के संस्थानों के माध्यम से उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत प्रदान किया जाएगा, जिससे विधवाओं का कौशल विकास हो सके।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.prharyana.gov.in/hi/node/43158