भूरा भालू (Brown bear)

First brown bear sighting in Portugal in over a century
प्रश्न-हाल ही में किस देश में सदियों बाद सर्वप्रथम भूरा भालू दिखाई दिया है?
(a) लेबनान
(b) पुर्तगाल
(c) तजाकिया
(d) मोरेने
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में पुर्तगाल के उत्तर-पूर्व में वन्यजीव विशेषज्ञों द्वारा पहली सदी में दिखाई देने वाले भूरे भालू की पुष्टि की गई है।
  • भूरा भालू उत्तरी स्पेन के पश्चिमी केंटब्रियन पर्वत पर रहने वाली प्रजाति है, जिसके इधर-उधर भटकते हुए सीमा पार किए जाने की सभांवना व्यक्त की गई है।
  • प्रकृति और जंगलों के संरक्षण के लिए पुर्तगाली संस्थान (आईसीएफएन) ने भूरे भालू की पुष्टि करते हुए कहा कि 19वीं शताब्दी से पुर्तगाल में उन्हें नहीं देखा गया था।

लेखक-सुनीत कुमार द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://phys.org/news/2019-05-brown-sighting-portugal-century.html

https://economictimes.indiatimes.com/news/environment/flora-fauna/first-brown-bear-sighting-in-portugal-in-over-a-century/articleshow/69252961.cms?from=mdr

https://m.economictimes.com/news/environment/flora-fauna/first-brown-bear-sighting-in-portugal-in-over-a-century/articleshow/69252961.cms