पाकिस्तान में स्थित गुरु नानक महल ध्वस्त

Centuries-Old 'Palace of Guru Nanak' Demolished in Pakistan ...
प्रश्न-पाकिस्तान के निम्नलिखित में से किस शहर में गुरु नानक महल स्थित है?
(a) इस्लामाबाद
(b) करांची
(c) पेशावर
(d) नारौवल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 27 मई, 2019 को पाकिस्तान में ऐतिहासिक गुरू नानक महल को स्थानीय लोगों द्वारा क्षति पहुंचायी गई।
  • यह महल चार सौ वर्ष पुराना है जो पंजाब प्रांत के लाहौर से 100 किमी. दूर नारौवल शहर में स्थित है, अब यहां महल के अवशेष बचे हुए है।
  • चार मंजिला महल की दीवारों पर सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक के चित्र बने हैं।
  • धार्मिक कारणों से यहां लाखों की संख्या में भारत और अन्य देशों से सिख तीर्थ यात्री आते हैं।
  • इस महल में 16 कमरे थे और प्रत्येक कमरे में तीन-तीन दरवाजे तथा चार रोशनदान लगे थे।
  • महल की दीवारों में गुरुनानक देव के अतिरिक्त हिंदू शासकों और राजकुमारों के चित्र भी अंकित हैं।

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.thehindu.com/news/international/historical-guru-nanak-palace-demolished-in-pakistan/article27260455.ece

https://www.indiatoday.in/world/story/historical-guru-nanak-palace-in-punjab-province-partially-demolished-by-locals-1535752-2019-05-27

https://www.cntraveller.in/story/guru-nanak-palace-pakistan-demolished-local-authorities/

ahttps://www.thequint.com/news/world/historical-guru-nanak-palace-demolished-in-pakistan