डॉ. ली जांग-वुक मेमोरियल प्राइज फॉर पब्लिक हेल्थ, 2019

ICMR Head Balram Bhargava Wins Dr. Lee Jong-wook Prize
प्रश्न-24 मई, 2019 को किसे वर्ष 2019 के प्रतिष्ठित डॉ. ली जांग-वुक मेमोरियल प्राइज फॉर पब्लिक हेल्थ, से सम्मानित किया गया?
(a) डॉ. नरेश त्रेहान
(b) प्रोफेसर बलराम भार्गव
(c) डॉ. नरेश चौहान
(d) डॉ. सत्य पॉल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक प्रोफेसर बलराम भार्गव को वर्ष 2019 के प्रतिष्ठित-डॉ. ली जांग-वुक मेमोरियल प्राइज फॉर पब्लिक हेल्थ (Dr. Lee Jong Wook Memorial Prize for Public Health) से सम्मानित किया गया।
  • वह यह पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय हैं।
  • उन्होंने एक चिकित्सक, इनोवेटर शोधकर्ता और प्रशिक्षक के रूप में अपनी उलपब्धियों के लिए यह पुरस्कार जीता है।
  • उन्हें यह पुरस्कार जिनेवा (स्विट्जरलैंड) में आयोजित 72वीं विश्व स्वास्थ्य सभा के दौरान प्रदान किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार उन व्यक्तियों, संस्थानों और सरकारी या गैर-सरकारी संगठनों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है।
  • यह पुरस्कार वर्ष 2008 में स्थापित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.thehindu.com/news/national/icmr-head-balram-bhargava-wins-dr-lee-jong-wook-prize-for-public-health/article27254774.ece

https://www.medicalbuyer.co.in/icmr-head-balram-bhargava-wins-dr-lee-jong-wook-prize-for-public-health/