संयुक्त राष्ट्र के 17 नए एसडीजी एडवोकेट्स

Sustainable Development Goals Advocates
प्रश्न-संयुक्त राष्ट्र संघ ने हाल ही में 17 सार्वजनिक हस्तियों को सतत विकास की लक्ष्यों की वकालत करने के लिए नियुक्त किया है, इसमें एक-मात्र भारतीय हैं?
(a) अभिनेत्री दीया मिर्जा
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) अमिताभ बच्चन
(d) अक्षय कुमार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियों गुटेरेस द्वारा विश्व की सार्वजनिक हस्तियों को महात्वाकांक्षी सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के लिए कार्यवाही करने और वैश्विक राजनीतिक इच्छाशक्ति को मजबूत करने के लिए अधिवक्ता नियुक्त किया है।
  • विश्व की 17 महान हस्तियों में एकमात्र भारतीय अभिनेत्री दीया मिर्जा शामिल हैं।
  • 17 प्रभावशाली हस्तियों को सतत विकास में जागरूकता बढ़ाने की प्रतिबद्धता तथा महत्वाकांक्षा के साथ पूर्ण करने की वकालत करने के लिए सम्मिलित किया गया है।
  • यह नियुक्ति सतत विकास के लिए एजेंडा-2030 तथा जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौता को प्रभावशाली बनाने के लिए किया गया है।
  • नियुक्त किए गए अधिवक्ता विश्व की सरकारों, मनोरंजन, शिक्षा, खेल, व्यवसाय तथा कार्यकर्ता संगठन में विशेष कार्य द्वारा उपलब्धि प्राप्त करने वाले हैं।

लेखक-सुनीत कुमार द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.un.org/sg/en/content/sg/personnel-appointments/2019-05-09/sustainable-development-goals-advocates

https://www.unbrussels.org/sustainable-development-goals-advocates-2/

https://www.asiatimes.com/2019/05/article/ma-named-un-sustainable-development-goal-advocate/