भारत-रोमानिया समझौता

Cabinet approves Memorandum of Understanding between India and Romania in the field of tourism

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत रोमानिया के बीच किस क्षेत्र में सहयोग हेतु हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन को पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की गई?
(a) कृषि
(b) पर्यटन
(c) सूचना प्रौद्योगिकी
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 अक्टूबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और रोमानिया के बीच पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग हेतु हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह समझौता-ज्ञापन भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की रोमानिया यात्रा के दौरान सितंबर, 2018 में हस्ताक्षरित हुआ था।




  • यह समझौता-ज्ञापन भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और रोमानिया सरकार के पर्यटन मंत्रालय के बीच हस्ताक्षरित हुआ था।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2017 में रोमानिया से लगभग 11844 पर्यटकों का भारत में आगमन हुआ।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1549183

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184084