भारत-यूक्रेन कार्य समूह की चौथी बैठक

The 4th Meeting of the Ukraine-India Working Group

प्रश्न-हाल ही में व्यापार एवं आर्थिक सहयोग पर भारत-यूक्रेन कार्य समूह की चौथी बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) हैदराबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 अप्रैल, 2019 को नई दिल्ली में व्यापार एवं आर्थिक सहयोग पर भारत-यूक्रेन कार्य समूह की बैठक आयोजित की गई थी।
  • यह बैठक व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी, औद्योगिक और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-यूक्रेन अंतर-सरकारी आयोग के तहत आयोजित हुई थी।
  • उक्त बैठक में व्यापार पुनरीक्षण, छोटे एवं मध्यम उद्यमों के क्षेत्र में सहयोग, तकनीकी विनियमन के क्षेत्र में सहयोग आदि से संबंधित एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए गए।
  • वर्ष 2017-18 में भारत का यूक्रेन के साथ कुल व्यापार 2686.07 मिलियन डॉलर का था, जिसमें भारतीय निर्यात 330.10 मिलियन डॉलर और भारतीय आयात 2355.97 मिलियन डॉलर था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://mfa.gov.ua/en/press-center/news/71601-u-m-nyju-deli-vidbulosya-4-je-zasidannya-ukrajinsyko-indijsykoji-robochoji-grupi-z-pitany-spivrobitnictva-u-torgovelyno-jekonomichnij-sferi

https://www.textileexcellence.com/news/india-ukraine-to-improve-bilateral-trade/

https://www.india.gov.in/news_lists?a45879718