भारत में निर्मित पहली बीएस-6 कार लांच

Mercedes unveils India's first, locally made BS-VI car

प्रश्न-हाल ही में जर्मनी की किस कंपनी ने भारत में ही निर्मित बीएस-6 श्रेणी की कार का पहली बार उत्पादन किया?
(a) मर्सिडीज बेन्ज
(b) निसान ऑटो
(c) रेनॉल्ट
(d) हुंडई मोटर्स
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 जनवरी, 2018 को जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज बेन्ज ने भारत में ही निर्मित ‘बीएस-6’ कार का पुणे में अनावरण किया।
  • भारत में ऐसा करने वाला वह प्रथम कार निर्माता बना।
  • यह कार है-‘S-Class Diesel Sedan’।
  • ध्यातव्य है कि केंद्र सरकार ने अप्रैल, 2020 तक कार निर्माताओं को नए उत्सर्जन मानदंड अपनाने की समय-सीमा निर्धारित की है।
  • यह कार ‘बीएस-4’ ईंधन पर भी चलाई जा सकेगी।
  • साथ ही यह ‘नाइट्रस ऑक्साइड’ के उत्सर्जन को 68 प्रतिशत तक सीमित रखेगा।
  • इस कार का इंजन पर्टिकुलेट मैटर (कणिका तत्व) का उत्सर्जन 82 प्रतिशत तक कम करेगा।
  • साथ ही यह V6 मोटर की तुलना में छह प्रतिशत तक बेहतर ईंधन क्षमता (Ful Efficiency) प्रदर्शित करेगी।
  • ‘S-Class Diesel Sedan’ को आगामी ऑटो एक्सपो में लांच किया जाएगा और वाणिज्यिक लांचिंग व मूल्य निर्धारण की घोषणा बाद में की जाएगी।
  • देश के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बीएस 6 वाहनों की शुरूआत एक मील का पत्थर है।
  • जो अन्य समूहों में भी स्वच्छ तकनीक वाहनों को निर्मित करने की होड़ उत्पन्न करेगा और इस तरह स्वच्छ वातावरण का लक्ष्य हासिल हो सकेगा।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/auto/cars/mercedes-unveils-indias-first-locally-made-bs-vi-car/articleshow/62571628.cms