भारत में क्रेडिट रेटिंग नियम कड़े

sebi tighten rule for credit rating
प्रश्न-हाल ही में किस संस्था ने रेटिंग एजेंसियों के लिए साख निर्धारण से संबंधित नियम कड़े किए?
(a) सेबी
(b) रिजर्व बैंक
(c) आईआरडीए
(d) आईडीबीआई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • हाल ही में भारत की पूंजी बाजार नियामक सेबी ने साख निर्धारण एजेंसियों के लिए सार्वजनिक सूचना के नियम कड़े कर दिए।
  • इसके तहत रेटिंग एजेंसियों को रेटिंग वाले विभिन्न वित्तीय उत्पादों के लिए चूक की संभाव्यता के बारे में जानकारी देनी होगी।
  • सेबी के ये नए नियम रेटिंग ऐंजेसियों को इसी वर्ष 31 दिसंबर तक लागू करने होंगे।
  • किसी कंपनी या उत्पाद की रेटिंग किस आधार पर की जा रही है, इस बारे में भी रेटिंग एजेंसियों को अपनी वेबसाइट पर जानकारी देनी होगी।
  • उल्लेखनीय है कि आई एलएंड एफएस मामले में रेटिंग एजेंसियों की भूमिका जांच के घेरे में है।

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.moneycontrol.com/news/business/markets/sebi-tightens-disclosure-norms-for-credit-rating-agencies-2-4096211.html

https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/sebi-tightens-disclosure-norms-for-credit-rating-agencies/articleshow/69774693.cms