एडलवाइस और बैंक ऑफ बड़ौदा का एसएमई ऋण के लिए समझौता

Edelweiss, Bank of Baroda to co-lend to SME
प्रश्न-हाल ही में एडलवाइस फाइनेंसियल सर्विसेज और बैंक ऑफ बड़ौदा ने निम्नलिखित में से किस उद्देश्य के लिए समझौता किया?
(a) छोटे व्यवसायों को ऋण देना
(b) बड़े कार्पोरेट घराने को ऋण देना
(c) दोनों
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • हाल ही में एडलवाइस फाइनेंसियल सर्विसेज की इकाई ईसीएल फाइनेंस और बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते का मुख्य उद्देश्य छोटे व्यवसायों को ऋण देना है।
  • समझौते के तहत दोनों संस्थान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई), स्व-नियोजित व्यक्तियों के साथ ‘प्राथमिकता क्षेत्र समूहों’ को ऋण और विशेषज्ञता प्रदान करेंगे।
  • इस समझौते के अंतर्गत व्यवस्था के अनुसार दोनों साझेदार अपने बाजारों को फैला सकते हैं और ग्राहकों को कम लागत पर तथा समय पर वितरण की पेशकश कर सकते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.business-standard.com/article/news-ani/edelweiss-bank-of-baroda-to-co-lend-to-smes-119061200940_1.html

https://www.edelweissfin.com/documents/30595/0/ECLFinanceLimitedAnnouncesStrategicPartnershipWithBankOfBarodaTocolendtoMSMEs.pdf

https://www.aninews.in/news/business/edelweiss-bank-of-baroda-to-co-lend-to-smes20190612181823/

लेखक-राहुल त्रिपाठी