पिछले 11 वित्तीय वर्षों में 2.05 लाख करोड़ की बैंक धोखाधड़ी

bank fraud of Rs 2.05 lakh crore in 11 years
प्रश्न-हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 में कितने रुपयें की बैंक धोखाधड़ी की गई?
(a) 43,517 करोड़ रुपये
(b) 41,167 करोड़ रुपये
(c) 71,500 करोड़ रुपये
(d) 51,570 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • हाल ही में एक आरटीआई के जवाब में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 11 वित्तीय वर्षों में 2.05 लाख करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी की गई।
  • वित्त वर्ष 2018-19 में 6,800 से अधिक मामलों में 71,500 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी हुई।
  • SBI में 6793 धांधली के मामलों में कुल मिलाकर 23734.74 करोड़ (सर्वाधिक) की धांधली की गई है।
  • पिछले 11 वित्तीय वर्षों में बैंक धोखाधड़ी कुल 53,334 मामले दर्ज किये गये।
  • उल्लेखनीय है कि बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी के मामले सामने आने पर केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने एक विश्लेषण किया और शीर्ष 100 मामलों पर एक स्टेटस रिपोर्ट सामने रखी।
  • RBI द्वारा दिये गये आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक संख्या में धांधली के केस ICICI बैंक में दर्ज किया गया है।
  • आभूषण, विनिर्माण और उद्योग, कृषि, मीडिया, विमानन सेवा और परियोजना, चेक व्यापार, सूचना प्रौद्योगिकी, निर्यात व्यापार सहित कुल 13 क्षेत्रों में धोखाधड़ी का वर्गीकरण और विश्लेषण किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/over-rs-2-05-lakh-cr-frauds-in-11-years-icici-bank-sbi-and-hdfc-among-top-victims/articleshow/69754407.cms

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/bank-fraud-touches-unprecedented-rs-71-500-crore-in-2018-19-reserve-bank-119060300577_1.html

https://www.indiatoday.in/business/story/over-rs-2-05-lakh-crore-bank-frauds-in-11-years-icici-bank-sbi-and-hdfc-report-maximum-cases-1547392-2019-06-12

लेखक-राहुल त्रिपाठी