बालाकोट एयरस्ट्राइक का कोड नेम

balakota airstrike
प्रश्न-26 फरवरी, 2019 को भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक का कोड नेम क्या था?
(a) ऑपरेशन सनराइज
(b) ऑपरेशन बैट
(c) ऑपरेशन बंदर
(d) ऑपरेशन पुलवामा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 21 जून, 2019 को रक्षा सूत्र के अनुसार पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयरस्ट्राइक का कोड नेम ‘ऑपरेशन बंदर’ था।
  • यह एयरस्ट्राइक 26 फरवरी, 2019 को की गई थी।
  • यह कार्रवाई 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ कर्मियों की हत्या के प्रत्युत्तर में की गई थी।
  • इस कार्रवाई में भारतीय वायुसेना के 12 आईएएफ मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने भाग लिया था।
  • इन विमानों के द्वारा बालाकोट में स्थित जैश ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम विस्फोटक गिराकर ध्वस्त कर दिया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.thehindu.com/news/national/operation-bandar-code-name-of-balakot-strike/article28102928.ece

https://www.indiatimes.com/news/india/operation-bandar-was-indian-air-force-s-code-name-for-balakot-airstrike-369668.html