भारत-मलेशिया समझौता

Cabinet approves MoU on Urea manufacturing Plant in Malaysia

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मलेशिया में किस संयंत्र के विकास के लिए हुए सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर को पूर्वव्यापी मंजूरी दी है?
(a) यूरिया एवं अमेनिया विनिर्माण संयंत्र
(b) तेल शोधन संयंत्र
(c) रक्षा विनिर्माण संयंत्र
(d) वाहन विनिर्माण संयंत्र
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 मई, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मलेशिया में यूरिया एवं अमोनिया विनिर्माण संयंत्र के लिए मलेशिया के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर को पूर्वव्यापी (ex-post facto) मंजूरी दी।
  • इस संयंत्र से उत्पादित यूरिया और/या अमोनिया अथवा मलेशिया में मौजूदा अधिशेष यूरिया की आपूर्ति भारत को की जाएगी।
  • इस परियोजना की लागत 2.1 बिलियन अमेरिका डॉलर होने का अनुमान है।
  • इसकी क्षमता 2.4 मिलियन टन यूरिया एवं 1.35 मिलियन टन अमोनिया प्रति वर्ष उत्पादन की होगी।
  • यह संयंत्र भारतीय बाजार को आपूर्ति के लिए समर्पित होगा।
  • इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने से देश में यूरिया और अमोनिया की जरूरतों को पूरा करने के लिए कम कीमत पर उसकी निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60806
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161506
http://www.uniindia.com/cabinet-approves-mou-on-urea-manufacturing-plant-in-malaysia/india/news/859882.html