राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र

“Rashtriya Swachhata Kendra” to be set up by “Swachh Bharat Mission” at Gandhi Smriti & Darshan Samiti, Rajghat

प्रश्न-राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र किस स्थल पर स्थापित किया जाएगा?
(a) पोरबंदर
(b) राजघाट
(c) गांधीनगर
(d) डांडी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 मई, 2017 को संस्कृति मंत्रालय के स्वच्छता ‘पखवाड़ा’ अभियान के समापन समारोह के दौरान संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महेश शर्मा ने राजघाट स्थित गांधी स्मृति एवं दर्शन समीति में राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र स्थापित करने की घोषणा की।
  • 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन शुरू हुआ था।
  • वर्तमान में इस मिशन के तहत 4 करोड़ से अधिक घरेलू शौचालयों का निर्माण हो चुका है और 1,94,000 गांव तथा 135 जिले खुले में शौच से मुक्त घोषित किए गए हैं।
  • वर्तमान में खुले में शौच से मुक्त राज्य (ODF) हिमाचल, सिक्किम तथा केरल हैं, शीघ्र ही 6-7 और राज्यों को ओडीएफ राज्य घोषित किया जाएगा।
  • स्वच्छ भारत मिशन हेतु वर्तमान कुल बजट 19,300 करोड़ रुपये है। इससे केंद्रीय हिस्सेदारी 14,000 करोड़ रुपये है जबकि सभी सरकारी विभागों द्वारा घोषित बजटीय प्रावधान 5,300 करोड़ रुपये होगा।
  • ध्यातव्य है कि ‘ई-गाइड (श्रव्य दृश्य) e3.eguide.net.in ऐप राष्ट्रीय संग्रहालय का दौरा करने वाले पर्यटकों के बीच जागरूकता बढ़ाने हेतु संस्कृति मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60755
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161471
https://twitter.com/i/web/status/859720814807076865