भारत-स्पेन समझौता

Cabinet approves signing of MoU between India and Spain on cooperation in the sphere of Civil Aviation

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल किस क्षेत्र में सहयोग पर भारत और स्पेन के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी?
(a) कृषि क्षेत्र
(b) नागरिक विमानन क्षेत्र
(c) अंतरिक्ष क्षेत्र
(d) पर्यटन क्षेत्र
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 मई, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नागरिक विमानन क्षेत्र में सहयोग पर भारत और स्पेन के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी।
  • यह एमओयू दोनों देशों के बीच नागरिक विमानन संबंध के एक महत्वपूर्ण पड़ाव का द्योतक है।
  • साथ ही इसमें दोनों देशों के बीच अधिक से अधिक व्यापार, निवेश, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की क्षमता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60812
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161497
http://www.business-standard.com/article/news-cm/cabinet-approves-signing-of-mou-between-india-and-spain-on-cooperation-in-the-sphere-of-civil-aviation-117050400212_1.html