भारत के पहले कोविड-19 टीके के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी मिली

COVAXIN from Bharat Biotech gets DCGI approval for Phase I & II Human Clinical Trials

प्रश्न-29 जून, 2020 को केंद्रीय दवा नियंत्रक एवं मानक संगठन (CDSCO) ने देश के पहले कोविड-19 टीके, ‘कोवाक्सिन’ के क्लिीनिकल ट्रायल को मंजूरी प्रदान की। इसे किसके द्वारा तैयार किया गया है?
(a) ग्लेनमार्क
(b) सिप्ला
(c) ल्यूपिन
(d) एनआईवी, पुणे एवं भारत बायोटेक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

29 जून, 2020 को केंद्रीय दवा नियंत्रक एवं मानक संगठन (CDSCO) ने देश के पहले कोविड-19 टीके ‘कोवाक्सिन’ के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी प्रदान की।
इसे आईसीएमआर की प्रयोगशाला में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV), पुणे और भारत बायोटेक ने तैयार किया है।
टीके के फेज-1 एवं फेज-2 ट्रायल की अनुमति प्रदान की गई है।
यह पहला भारतीय टीका होगा जो क्लिनिकल ट्रायल की स्टेज पर पहुंच रहा है।
टीका को बाजार में आने में लगभग 1 वर्ष लगेगा।
यह परीक्षण तीन चरणों में होगा।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.bharatbiotech.com/images/press/Indias-1st-COVID-19-Vaccine-COVAXIN-Developed-by-Bharat-Biotech-gets-DCGI-approval-for-Phase-I-and-II-Human-Clinical-Trials.pdf
https://www.expresspharma.in/covid19-updates/covaxin-from-bharat-biotech-gets-dcgi-approval-for-phase-i-ii-human-clinical-trials/