अकार्बनिक-कार्बनिक यौगिक का संश्लेषण

INST synthesises inorganic-organic hybrid compound that can inhibit breast, lung & liver cancer cells

प्रश्न-29 जून, 2020 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हाल ही में किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक नए अकार्बनिक-कार्बनिक यौगिक का संश्लेषण किया है, जो स्तन, फेफड़े और यकृत कैंसर कोशिकाओं को रोक सकता है?
(a) नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान
(b) आईसीएमआर
(c) भारतीय विज्ञान संस्थान
(d) सीएसआईआर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2020 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हाल ही में नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (INST) के वैज्ञानिकों ने एक नए अकार्बनिक-कार्बनिक संकर यौगिक का संश्लेषण किया है जो स्तन, फेफड़े और यकृत कोशिकाओं को रोक सकता है।
  • यह कैंसर का मुकाबला करने के लिए भविष्य के मेटलोड्रग्स के रूप में पोलीओक्सोमेटलेट (POM) एक आशा के रूप में उभरे हैं।
  • यह मेटलोड्रग्स के लिए संभावनाओं के नए मार्ग खोल सकता है।
  • फोस्फोमोलीबिक एसिड के एक अकार्बनिक लवण फॉस्फोमोलीबडेट क्लस्टर पर आधारित ठोस यौगिक पोलीओक्सो-मेटलेट (POM) परिवार से संबंधित है, जिसमें एंटीट्यूमर क्षमता होने की पहले पहचान की गई थी।
  • डॉ. मोनिका सिंह और डॉ. दीपिका शर्मा के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की टीम ने उस तंत्र की रूपरेखा बनाई हैं, जिसके द्वारा यौगिक कैंसर कोशिकाओं को खत्म करता है।
  • यह शोध डाल्टन ट्रांजेक्शंस जर्नल में प्रकाशित हुआ है।
  • पीओएम अकार्बनिक धातु ऑक्साइड का एक विकसित वर्ग है, जिससे पिछले दशकों में भरोसा पैदा करने वाली जैविक गतिविधियों का निर्माण हुआ।
  • इसकी वजह उनके संरचनाओं और गुणों में अत्यधिक विविधता की मौजूदगी है।
  • यौगिक द्वारा कैंसर कोशिकाओं पर हमला कैसे किया जाता है, इस तंत्र की जांच करने के लिए टीम ने इसे हाइड्रोथर्मल विधि द्वारा संश्लेषित किया।
  • आईएनएसटी टीम द्वारा संश्लेषित यौगिक एंटीट्यूमर अनुप्रयोगों के नए मार्ग खोल सकता है।
  • गौरतलब है कि आईएनएसटी मोहाली (पंजाब) स्थित विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का एक स्वायत्त संस्थान है।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1635081