सर्वे, ‘एनेक्शियस अबाउट फाइनेंसेज

प्रश्न-किस वैश्विक मार्केट रिसर्च कंपनी ने ‘एनेक्शियस अबाउट फाइनेंसेज’ नामक सर्वे का संचालन किया है?
(a) मैकेन्ज़ी
(b) नील्सन
(c) कैन्टर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • मई, 2020 के आखिरी सप्ताह में इप्सॉस के द्वारा ‘एनेक्शियस अबाउट फाइनेंसेज’ नामक सर्वे किया गया।
  • जिसके परिणाम 19 जून को जारी हुए।
  • विस्तार-
  • सर्वे के परिणामों के अनुसार, मुंबई एवं बेंगलुरू में प्रत्येक पांच उपभोक्ताओं में से एक एनेक्शियस अबाउट फाइनेंसेज (वित्त की बात करने पर चिंतित) है।
  • ये एनेक्शियसनेस (चिंता) COVID-19 महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से है।
  • सर्वे का संचालन इप्सॉस नामक फ्रेंच फर्म ने किया, परंतु इसका सूत्रधार स्विस री ग्रुप है, जो कि एक वैश्विक रीइंश्योरर है।
  • सर्वे मुंबई और बेंगलुरु के 1000 उपभोक्ताओं से संवाद पर आधारित है।
  • सर्वे के अनुसार, बहुत से उपभोक्ता वित्तीय बोझ को हल्का करने के लिए वाहन एवं जीवन बीमा जैसे महत्वपूर्ण मदों में भी कटौती करने को तैयार रहते हैं।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/one-in-five-consumers-in-mumbai-bengaluru-anxious-about-finances-due-to-covid-19-survey/articleshow/76464990.cms