भारत के टीके की निगरानी व्यवस्था पर डब्ल्यू.एच.ओ. की मुहर

National Regulatory Authority of India meets WHO internationalstandards for vaccine regulations

प्रश्न-विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार टीके आकलन के बुनियादी मानको में कौन-कौन शामिल हैं?
(1) सुरक्षा (2) प्रभावित (3) गुणवत्ता

(a) 1 और 3
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1,2 और 3 सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 17 फरवरी, 2017 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा भारतीय टीका नियामक प्रणाली को वैश्विक मानकों के अनुरूप घोषित किया गया।
  • इस घोषणा के बाद टीकाकरण के वैश्विक बाजार में भारतीय टीकों की साख बढ़ेगी।
  • 13-17 फरवरी, 2017 के बीच डब्ल्यू.एच.ओ (WHO) के प्रतिनिधित्व में एक टीम ने भारतीय राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरण एवं इससे संबंधित संस्थानों की कार्यविधि की जांच की।
  • संबंधित संस्थानों में सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन (DSCO) सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी कसौली, टीकाकरण प्रभाग आदि प्रमुख हैं।
  • टीके आकलन के तीन बुनियादी मानक हैं, सुरक्षा (Safety) प्रभावित (Efficacy) एवं गुणवत्ता (Quality)
  • डब्ल्यू एच ओ (WHO) द्वारा टीके की गुणवत्ता के वैश्विक मानक एवं बेंचमार्क की प्रमाणिकता के लिए टीकाकरण के प्री-क्वालीफिकेशन प्रोग्राम एवं राष्ट्रीय विनियामक प्राधिकरणों के लिए कार्यविधियों एवं दिशा-निर्देशों का विकास किया गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158598
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59674
http://www.searo.who.int/india/mediacentre/releases/who_india_nrapress_release_20170217.pdf