मोमेंटम झारखंड वैश्विक निवेश सम्मेलन, 2017

Momentum Jharkhand

प्रश्न-16-17 फरवरी, 2017 के मध्य मोमेंटम झारखंड वैश्विक निवेश सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) जमशेदपुर
(b) रांची
(c) लातेहार
(d) कोडरमा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16-17 फरवरी, 2017 के मध्य मोमेंटम झारखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन (Momentum Jharkhand Global Investors’ Summit) का आयोजन रांची में किया गया।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन झारखंड सरकार द्वारा किया गया तथा चेक गणराज्य, जापान, मंगोलिया तथा ट्यूनीशिया कंट्री पार्टनर थे।
  • केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस सम्मेलन में 28 देशों के लगभग 9000 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य भारत में विदेशी और घरेलू निवेशकों के लिए प्रमुख निवेश गतव्य के रूप में झारखंड की स्थापना करना।
  • उल्लेखनीय है कि देश की 40 प्रतिशत खनिज संपदा झारखंड में है।
  • झारखंड राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस के तहत स्टेट-वाइड एरिया नेटवर्क (SWAN) वाला देश का पहला राज्य है।
  • इस सम्मेलन के ब्रांड अम्बेसडर-महेंद्र सिंह धोनी थे।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/dasraghubar/status/832119681280524288/photo/1
http://momentumjharkhand.com/finance-minister-arun-jaitley-inaugurates-two-day-momentum-jharkhand-global-investors-summit-2017-in-ranchi/
http://www.bhaskar.com/news/c-m-181-global-investors-summit-investors-arrived-ranchi-NOR.html