क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की गोल्ड लोन सीमा में वृद्धि

RBI allows regional rural banks to grant gold loans up to Rs2 lakh

प्रश्न-हाल ही में आरबीआई द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की गोल्ड लोन देने की सीमा में वृद्धि का फैसला किया गया। इस फैसले के तहत अब क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कितनी राशि तक का गोल्ड लोन दे सकते है?
(a) 1 लाख रुपये
(b) 2 लाख रुपये
(c) 2.50 लाख रुपये
(d) 3 लाख रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 फरवरी, 2017 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को गोल्डलोन देने की सीमा में वृद्धि करने का फैसला किया गया।
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) अब दो लाख रुपये तक का गोल्ड लोन दे सकते हैं।
  • पूर्व में यह सीमा 1 लाख रुपये थी।
  • इसके लिए आरबीआई द्वारा रखी शर्तों के अनुसार यह ऋण 12 माह से अधिक समय के लिए नहीं दिया जा सकता है।
  • ब्याज मासिक आधार पर लगाया जाएगा, जिसकी वसूली मूलधन सहित 12वें महीने के अंत में की जाएगी।
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को ऋण की राशि सदैव जमा कराए गए सोने की कीमत का 75 प्रतिशत या उससे कम रखनी होगी।
  • ऐसा नहीं करने पर ऋण गैर-निष्पादित परिसंपत्ति की श्रेणी में माना जाएगा।
  • केंद्रीय बैंक ने स्पष्टीकरण दिया है कि सोने या आभूषणों की बिना पर दिए गए फसल ऋण के नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
  • भारत में पहला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 1975 में स्थापित किया गया था।
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना एम नरसिम्हन समिति की सिफारिश पर की गयी थी।

संबंधित लिंक
https://www.rbi.org.in/Scripts/NotificationUser.aspx?Id=10861&Mode=0
http://www.livemint.com/Industry/VrbxzyBplhoFEJNTI1JNbP/RBI-allows-regional-rural-banks-to-grant-gold-loans-up-to-Rs.html
http://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/regional-rural-banks-can-offer-gold-loans-up-to-rs-2-lakh/articleshow/57188429.cms
https://khabar.ndtv.com/news/business/regional-rural-banks-can-offer-gold-loans-up-to-rs-2-lakh-1660763