भारत-कुवैत संयुक्त मंत्रालय स्तरीय आयोग की तीसरी बैठक

Third meeting of India–Kuwait Joint Ministerial Commission

प्रश्न-हाल ही में कुवैत में भारत-कुवैत संयुक्त मंत्रालय स्तरीय आयोग की तीसरी बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व किसने किया?
(a) बी.के. सिंह
(b) एम.जे. अकबर
(c) जयंत सिन्हा
(d) रविशंकर प्रसाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18-20 सितंबर, 2017 के मध्य भारत-कुवैत के बीच व्यापारिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग संबंधी भारत-कुवैत मंत्रिस्तरीय आयोग की तीसरी बैठक कुवैत में आयोजित हुई।
  • इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधित्व मंडल का नेतृत्व विदेश राज्यमंत्री एम.जे. अकबर ने किया।
  • यह उनकी कुवैत की पहली आधिकारिक यात्रा थी।
  • इस बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं और भावी सहयोग के लिए प्राथमिकताओं के विषय में विचार-विमर्श किया गया।
  • इनमें राजनीतिक, वाणिज्यिक, ऊर्जा और प्रवासियों से संबंधित मुद्दों की एक व्यापक श्रेणी शामिल है।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/28955/Third+meeting+of+IndiaKuwait+Joint+Ministerial+Commission+for+Trade+Economic+Scientific+and+Technological+Cooperation+Kuwait+September+1820+2017
http://mea.gov.in/press-releases-hi.htm?dtl/28955/Third_meeting_of_IndiaKuwait_Joint_Ministerial_Commission_for_Trade_Economic_Scientific_and_Technological_Cooperation_Kuwait_September_1820_2017